1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Oct 2022 07:04:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गयी है। मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि इससे पहले भी दो लोगों की मौत डेंगू से हुई थी।
कोरोना से ज्यादा अब लोग डेंगू से डर रहे हैं। पटना के कई इलाकों में लोग इसकी चपेट में आ गये हैं। स्थिति ऐसी है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो पा रहा है। अगमकुआं स्थित एनएमसीएच में रविवार को डेंगू के एक मरीज की मौत हो गयी है।
आज 15 लोगों ने डेंगू की जांच करायी जिसमें 4 पॉजिटिव मिले हैं। डेंगू का मामला थमने के बजाय और बढ़ रहा है। डेंगू के कुल 30 मरीज अभी एनएमसीएच में भर्ती हैं। जबकि 15 नए मरीज एडमिट हुए हैं।
बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी है। डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सबसे खराब हालत राजधानी पटना का है। जहां डेंगू खतरनाक रूप लेता जा रहा है। बीते दिनों पटनासिटी के अगमकुआं स्थित NMCH में डेंगू से दो मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई थी। जिसकी पहचान बिहटा निवासी 10 वर्षीय बच्चा और सारण के एक शिक्षक के रूप में हुई थी। आज फिर