DESK: पटना में डेंगू का कहर जारी है। स्थिति यह है कि लोग नगर निकाय चुनाव में लगे हुए हैं और बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली घुम रहे हैं। डेंगू को लेकर सरकार की ओर से ना तो कोई तैयारी की गयी है और ना ही कोई दिशा-निर्देश ही जारी किया गया है। इलाके में साफ-सफाई ठीक से नहीं हो रही है। दवा का छिड़काव और फॉगिंग नहीं होने से मुहल्ले में मच्छरों ने तांडव मचा रखा है। हर पांचवे घर से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। स्थिति दिन पर दिन भयावह होती जा रही है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है।
बीते 24 घंटे के भीतर पटना के 3 अस्पतालों में हुई जांच में 84 नए मरीज मिले हैं। IGIMS में 30, PMCH में 24 और NMCH में 28 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना में अबतक डेंगू मरीजों की संख्या 644 हो गई है। जिन इलाकों में जलजमाव है, वहां डेंगू का प्रकोप अधिक है।
अब भी राजीव नगर,कंकड़बाग, संदलपुर, अजीमाबाद, बिस्कोमान कॉलोनी, महेंद्रू, बांकीपुर, पटना सिटी, भीखना पहाड़ी, मंदिरी, पोस्टलपार्क, लोदीपुर, मीठापुर आदि इलाके हॉट स्पॉट बना हुआ है। अब जरा डेंगू के लक्षण भी जानिए। यदि बुखार, शरीर में असहनीय दर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर में लाल चकत्ता निकले तो तुरंत इसकी जांच करा लेनी चाहिए और घर के आस-पास साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए।