पटना में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत, एक शख्स जख्मी

पटना में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत, एक शख्स जख्मी

PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. 


हादसा दानापुर के रूपसपुर में हुआ जहां एक बाइक रोड पर खड़े नगर परिषद के चलंत शौचालय से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. 


मामले की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची है.