PATNA : राजधानी पटना में रावण दहन से जुड़ी ताजा खबर सामने आ रही है। यहां दहन से पहले ही तेज आंधी के कारण 70 फीट का रावण अचानक धराशाही हो गया है। दशहरा कमेटि के लोगों ने रावण को उठाने के लिए जेसीबी को मौके पर बुलाया है। पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार समेत कई नेता कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। इससे पहले की रावण का दहन होता तेज आंधी के कारण रावण का पुतला गिर गया।
दरअसल, पटना में दो साल के बाद रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो रहा था। लिहाजा इस बार रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ गांधी मैदान में पहुंची है। इससे पहले साल 2019 में भी दहन से पहले ही रावण का पुतला गिर गया था।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता गांधी मैदान पहुंचे है। इसी बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली और तेज आंधी के कारण 70 फीट का दशानन चारों खाने चित हो गया। जिसके बाद लोगों में मायूसी छा गई हालांकि बाद में किरान की मदद से रावण को उठा लिया गया है।