1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Jun 2020 07:56:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में लगातार कोरोना के नए केस का मिलना जारी है. लेकिन अब हाल ऐसा है कि विभाग के पास इसके आंकड़ें तक नहीं हैं. रविवार को पटना में सात कोरोना पॉजिटव मिले. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडर से ट्वीट कर दी.
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार इसमें से एक मरीज बहादुरपुर, एक गुलजारबाग, एक पटेल नगर, तीन पंडारक और एक मोकामा का है. लेकिन इसकी जानकारी पटना सिविल सर्जन को नहीं है. सिविल सर्जन डॉ.आरके चौधरी ने बताया कि ग्रामीण इलाके में मिले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है. पंडारक में जिन दो लोगों की रिपर्ट पॉजिटिव आई है, वे 14 मई को मुंबई से आए थे. वहीं मोकामा से आया मरीज 22 मई को पटना आया था.
इसके साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि सिविल सर्जन ने पटेल नगर, बहादुरपुर और गुलजारबाग में कोरोना मरीज मिलने पर अनभिज्ञता जताई है. उन्होंने का कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही स्थानीय थाने को भी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी नहीं है.