PATNA: बिहार में कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 408 नए मरीज मिले हैं। राजधानी पटना की बात करें तो अकेले पटना में 24 घंटे में 220 संक्रमितों की पहचान की गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 33 हजार 866 सैम्पल की कोरोना टेस्टिंग हुई। बिहार में अभी तक कुल 08 करोड़ 12 लाख 27 हजार 315 जांच की जा चुकी हैं
पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरपुर में 14, बांका में 11, भागलपुर में 40, जहानाबाद में 8, बेगूसराय में 5, खगड़िया में 5 नए संक्रमित मिले। वहीं, अररिया में 5, औरंगाबाद में 1, गया में 2, भोजपुर में 3, बक्सर में 1, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 1, जमुई में 3, किशनगंज में 2, लखीसराय में 2, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 6, मुंगेर में 6, नालन्दा में 3, नवादा में 1, पूर्णिया में 6, रोहतास में 9, सहरसा में 4, समस्तीपुर में 15, सारण में 2, शेखपुरा में 3, शिवहर में 0, सीतामढ़ी में 0, सीवान में 1 केस दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना अनिवार्य कर सकती है। इसमें मास्क का प्रयोग जरूरी किया जा सकता है।