कांग्रेस प्रत्याशी को पैसा पहुंचाने जा रहा था शख्स, उससे पहले सदाकत आश्रम में हुआ रेड

कांग्रेस प्रत्याशी को पैसा पहुंचाने जा रहा था शख्स, उससे पहले सदाकत आश्रम में हुआ रेड

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना के कांग्रेस मुख्यालय में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी. जिसमें एक गाड़ी से 9 लाख रुपए बरामद हुआ. पूछताछ में कई बड़ा खुलासा हुआ है. 

कांग्रेस प्रत्याशी को देने जा रहा था शख्स

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में यह बात सामने आई है कि जिस गाड़ी से पैसा बरामद हुआ है वह कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार सिंह की बतायी जा रही है. पूछताछ में आशुतोष कुमार सिंह ने यह स्वीकार भी किया है. आशुतोष ने बताया कि वह कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को पैसा पहुंचाने जा रहा था. बताया जा रहा है कि जितना पैसा बरामद हुआ उससे कही अधिक पैसा आशुतोष के पास था, लेकिन छापेमारी से पहले वह किसी को बड़ी रकम दे दिया था. 

26 अक्टूबर तक मांगा जवाब

इनकम टैक्स विभाग ने इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नोटिस जारी किया है. यही नहीं 26 अक्तूबर तक जवाब देने के लिए कहा है. इनकम टैक्स की विभाग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और शक्ति सिंह गोहिल समेत कई कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ की है. वही, गोहिल ने कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह साजिश है. ये लोग हार की डर से बौखला रहे हैं.