पटना : चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी, एक शख्स की मौत, इलाके में तनाव की स्थिति

पटना : चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी, एक शख्स की मौत, इलाके में तनाव की स्थिति

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. यहाँ कानून का डर ख़त्म होता नजर आ रहा है. आए दिन कोई न कोई हत्या, लूट, और अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अपराध को नियंत्रित करना पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी है हुई है. ताजा मामला बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र स्थित रूपस महाजी गांव का है जहाँ चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. 


गोलीबारी की घटना में अरविंद कुमार सिंह नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. गोलीबारी की घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.