पटना में CDPO के खिलाफ निगरानी का छापा,करोड़ों का फ्लैट और जमीन के कागज बरामद

पटना में CDPO के खिलाफ निगरानी का छापा,करोड़ों का फ्लैट और जमीन के कागज बरामद

PATNA:इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष निगरानी की टीम ने धनरुआ CDPO ज्‍योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को ज्‍योति के आरपीएस मोड़ स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. 


आपको बता दें इनके खिलाफ 22 नवंबर को विशेष निगरानी इकाई ने मामला दर्ज कराया था. उसके बाद से यह छापेमारी की जा रही है. निगरानी की टीम उनके घर में जांच-पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार एसवीयू ने ज्‍योति कुमारी के खिलाफ भादवि की धारा 13(1), 13(2) के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. 


स्पेशल सूत्रों की मानें तो ज्योति कुमारी को सरकारी सेवा में सेवा करते महज 10 साल हुए हैं, इसके बावजूद उन्होंने इतनी कम समय में करोड़ों रुपए का फ्लैट पटना के आरपीएस मोड़ पर खरीदा है और साथ ही चार से साढ़े 4 लाख नकद की भी बरामदगी हुई है. 


सर्च वारंट स्‍पेशल कोर्ट की ओर से जारी किया गया था. इसी आलोक में रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित छापेमारी की जा रही है. बता दें कि हाल के दिनों में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.