पटना में BSEB दफ्तर को STET अभ्यर्थियों ने घेरा, रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर हंगामा

पटना में BSEB दफ्तर को STET अभ्यर्थियों ने घेरा, रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर हंगामा

PATNA: जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने के मांग को लेकर बिहार की अलग-अलग जगहों से आये STET कॉमर्स के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दफ्तर का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। गुस्साएं अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें आश्वासन नहीं रिजल्ट चाहिए।


प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है और उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि रिजल्ट चाहिए और वह रिजल्ट भी बीपीएससी के नोटिफिकेशन जारी होने से पहले चाहिए ताकि वे शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सके। अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं लेकिन सरकार उनकी मांग नहीं सुन रही है।


अभ्यर्थियों ने बताया बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर कहते हैं कि अखबार में नोटिफिकेशन निकाला जाएगा लेकिन अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार उनका रिजल्ट जारी करे और दो केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को फिर से लेकर नतीजे घोषित किए जाएं, अगर जल्द से जल्द रिजल्ट जारी नहीं होता है तो वे बीपीएससी की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।