सियासी घमासान के बीच पटना में बम मिलने से हड़कंप, पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची

सियासी घमासान के बीच पटना में बम मिलने से हड़कंप, पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची

PATNA:  इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां तमाम तरह के सियासी घमासान के बीच एक हॉस्टल कैंपस के पास से बम मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बम मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा है। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल केंपस के पास बम मिला है।


दरअसल, नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं। पटना में तमाम तरह के राजनीतिक हलचल के बीच बम मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि असमाजिक तत्वों द्वारा बम को सुल्तानगंज के विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल केंपस के पास छिपाकर रखा गया था। आज कुछ लड़कों की नजर बम पर पड़ी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी सुल्तानगंज पुलिस को दी। बम मिलने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।


आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता बरामद बम को गंगा के किनारे ले गई और उसे डिफ्यूज कर दिया। बम के डिफ्यूज होने के बाद पुलिस और इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम को किसने और क्यों हॉस्टल कैंपस के बाहर रखा था।