पटना में बोले नीतीश- अगले साल चुनाव है, सब काम अगस्त के पहले पूरा कर देंगे

पटना में बोले नीतीश- अगले साल चुनाव है, सब काम अगस्त के पहले पूरा कर देंगे

PATNA :  पटना में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार अगले साल 2020 में चुनाव में जा रहा है इसके पहले ही बिहार में हम विकास का सब काम पूरा कर लेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम पहले बिहार के सुदूर इलाकों में छह घंटे में पहुंचने का लक्ष्य रखा था जो अब घट कर पांच घंटे कर दिया है और इसके तहत लगातार नये सड़कों और पुलों का निर्माण सरकार कर रही है।  

उन्होनें कहा कि हम गांव ही नहीं टोलों को भी पक्की सड़कों से जोड़ रहे हैं।  सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि हम हर घर तक पक्की गली और नाली का निर्माण का काम कर रहे हैं जो साठ फीसदी तक पूरा हो चुका है। इसी दौरान उन्होनें कहा कि हम अगले साल चुनावा वर्ष में जा रहे हैं, अगले साल अगस्त के पहले ही विकास की सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे। विकास का कोई भी काम बाकी नहीं बचेगा। 

कार्यक्रम में नीतीश ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी चर्चा की।  कहा कि इस योजना के तहत हम सड़कों के किनारे पेड़-पौधे लगा रहे हैं। वहीं उन्होनें सड़क के इंजीनियर्स से अपील की कि सड़क के किनारे लगे पेड़ों को उजाड़िए तो उसका पांच गुणा पेड़ वहां लगाइए। 

बता दें कि इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन में देश की जानी-मानी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियां शामिल हो रही हैं । इंडियन रोड कांग्रेस के एक्जीविशन में 95 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं।  22 दिसंबर तक ये अधिवेशन चलेगा।रोड कंसट्रक्शन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि 28 राज्यों के 2460 डेलिगेट्स इसमें शामिल हो रहे हैं।