पटना में भीषण डकैती, हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग दंपति को पीटा; लाखों रुपये और गहने लूटे

पटना में भीषण डकैती, हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग दंपति को पीटा; लाखों रुपये और गहने लूटे

PATNA : बिहार की एनडीए सरकार में भी अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। राजधानी पटना में इस बार अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। पटना में मंगलवार रात एक बुजुर्ग दंपति से लुटेरों ने जमकर लूटपाट की।


यहां पंजाब नैशनल बैंक के रिटायर्ड अधिकारी 68 वर्षीय बीएन सहाय और उनकी पत्नी रीना सहाय को बंधक बनाकर अपराधियों ने भीषण डकैती की। इतना ही नहीं विरोध करने पर डकैतों ने बीएन सहाय को बुरी तरह पीट दिया। उन पर चाकू और पिस्टल के बट से हमले किए गए, जिससे वे जख्मी हो गए। लुटेरे बुजुर्ग दंपति के घर करीब दो घंटे तक डकैती करते रहे और लाखों के गहने एवं रुपये लेकर फरार हो गए।


बताया जा रहा है कि, कंकड़बाग थाना इलाके के 114 हाउसिंग कॉलोनी में डकैत रात के करीब आठ बजे ही रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर में घुस गए। दो घंटे तक अपराधी उनके घर में रहे और दंपति को बंधक बनाकर रखा। रात करीब दस बजे अपराधी दंपति के घर से बाहर निकले। तब जाकर उन्होंने अपने रिश्तेदारों एवं कंकड़बाग थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी।


वहीं, पीड़ित की परिजन एवं बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा ने बताया कि रात के वक्त दंपति अपने घर में ही टीवी देख रहे थे। उसी समय चार की संख्या में अपराधी घर में घुस गए। लुटेरों ने सबसे पहले टीवी की आवाज तेज कर दी ताकि उनकी आवाज बाहर किसी को सुनाई न दे। इसके बाद उन्होंने दंपति से नकद रुपये और जेवरात निकालने को कहा। 


उधर, जब रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने अपराधियों का विरोध किया तो उन्होंने उनके हाथ-पैर और मुंह बांध दिए और जमकर पिटाई की। खून से लथपथ बीएन सहाय जमीन पर गिर गए। इसके बाद उनके घर के सारे सामान डकैत अपने साथ ले गए। परिजन के पहुंचने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित को हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है। हाथ में उन्हें कई टांके लगे हैं। कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस घटना की छानबीन करने में जुटी हुई है।