1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Aug 2020 08:01:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बड़ी खबर पटना से है, जहां बाइकर्स गैंग ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है. पुलिस को चैलेंज करते हुए बाइकर्स गैंग राधे सरकार ने जगदेव पथ के लोहिया पथ में पुलिस वाले के घर पर ही हमला किया और इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की.
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम बाइकर्स गैंग राधे सरकार के कई बदमाशों ने लोहिया पथ में रहने वाले डीबी सिंह के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी करते हुए कई राउंड फायरिंग भी की.
जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं, वहीं घर के शीशे टूट गए, कई बाइक को भी बदमाशों ने नुकसान पहुंचाया है. बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के मकसद से इस वारादात को अंजाम दिया है. वहीं घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. बाइकर्स गैंग के हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जां में जुट गई है.