पटना में बाइक और कार की टक्कर के बाद लगी आग, बीच सड़क पर धू-धूकर जले दोनों वाहन

पटना में बाइक और कार की टक्कर के बाद लगी आग, बीच सड़क पर धू-धूकर जले दोनों वाहन

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बाइक और कार की भीषण टक्कर हुई। बाइक सवार को कार ने दूर तक घसीटा जिसके कारण दोनों गाड़ियों में आग लग गयी और दोनों वाहन जलकर खाक हो गये। यह हादसा फ़ुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के रूपसपुर की है। 


जहां दीघा-एम्स एलिवेटेड पुल पर कार और बाईक की भीषण टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गया। कार में फंसे बाइक को ड्राइवर घसीतते हुए भागने लगा इसी क्रम में दोनों गाड़ियों में आग लग गयी। इस हादसे में बाइक सवार और कार सवार दोनों घायल हो गये। आनन फानन में बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया। जबकि कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर दोनों गाड़ियों बीच सड़क पर जलकर खाक हो गया। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा के रहने वाले जितेंद्र साह बाइक से पटना जा रहे थे तभी दीघा-एम्स एलिवेटेड सड़क पर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार फेंका गया और घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार सवार भागने लगा लेकिन बाइक कार में फंस गयी। सड़क पर रगराने के कारण कार और बाइक में भीषण आग लग गयी। आग लगता देख कार सवार मौके से फरार हो गया। जिसके बाद कार और बाइक बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगा और जलकर खाक हो गया। घायल बाइक सवार को एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।