PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप के झटके को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि तीव्रता ज्यादा न होने से कोई नुकसान की सूचना नहीं है. नालंदा के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार रात्रि बिहार में नालंदा के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Nalanda, Bihar, India से 20 किलोमीटर उत्तरपश्चिम (NW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 9:23 PM बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया.
राजधानी पटना के कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया है. राजधानी पटना के कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया है. सोमवार रात 9 बजकर 23 मिनट पर राजधानी में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये. माना जा रहा है कि दो से ढाई सेकेंड के लिए लोगों ने इसे फील किया. भूकंप सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप आने पर क्या करें -
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।
5. घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
6. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।
7. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।
8. अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।