PATNA : मौसम विभाग में पटना समेत कुछ अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से शाम 3:51 पर अलर्ट जारी किया गया है। उसके मुताबिक अगले कुछ घंटों में पटना के दक्षिणी भाग के साथ-साथ और जहानाबाद के इलाके में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही साथ ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 2 से 3 घंटे के लिए यह अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक शाम 7:00 बजे तक पटना समेत अरवल जहानाबाद में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। आपकों बता दें कि मौसम विभाग पहले ही बिहार में 12 और 13 मई को बारिश का अलर्ट जारी कर चुका है।
बिहार के 18 जिलों के लिए मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया था। चक्रवाती तूफान आने की वजह से बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हालांकि पटना का मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई थी लेकिन अब पटना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना के दक्षिणी भाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वही जहानाबाद और अरवल जिले में भी इसी कैटेगरी के तहत वार्निंग मैसेज जारी किया गया है। पटना के विक्रम,पालीगंज, मसौढ़ी और दुल्हन बाजार प्रखंड के लिए खास चेतावनी जारी की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों में रहने की अपील की है।