PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने बीडीओ समेत दो के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी-जेवर समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर लिया है. चोरी का यह मामला लश काउंटी अपार्टमेंट के बी ब्लॉक का है.
बताया जाता है कि बीडीओ बिहारशरीफ में पोस्टेड हैं और लगभग 10 दिनों से उनका फ्लैट बंद था. उनकी पत्नी भी दिल्ली गई हुई थी. इसी बीच चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और कीमती संपत्ति चुरा ली. जब बीडीओ वापस आये तो फ्लैट का ताला टूटा मिला. घर में सामान बिखरे पड़े थे. इसी ब्लॉक के दूसरे फ्लैट का ताला तोड़कर चोर टीवी आदि लेकर फरार हो गए.
चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन की संख्या में चोरों को घटना को अंजाम देते हुए देखा जा रहा है. तीनों चोरों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी और तीनों चोर अपार्टमेंट के पीछे की ओर से बाउंड्री फांदकर आए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.