PATNA: पटना में पुलिस ने एक बाहुबली विधायक के फ्लैट पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों के पास से कई हथियार भी बरामद हुआ हैं. जो लोग पकड़े गए हैं वह विधायक खास करीबी लोग हैं. पुलिस ने कार्रवाई बोरिंग रोड चौराहा के किराना गली में स्थित विंध्याचल अपार्टमेंट में की है. छापेमारी बारे में बताया जा रहा है कि रंगदारी सेल की टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने और पैसा नहीं देने पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. यही नहीं गिरफ्तार लोग रंगदारी नहीं देने पर एक ठेकेदार को रांची में गोली भी मार दिया था.
ठेकेदारों को टेंडर से हटने के लिए देते थे धमकी
छापेमारी के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई जब की तो हड़कंप मच गया. अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि पुलिस टीम ने खुद को एसटीएफ की टीम बताया और तीसरी मंजिल पर स्थित विधायक के फ्लैट पर चले गए. वहां से 6 लोगों को पकड़ा.
रंगदारी नहीं देने पर रांची में ठेकेदार को मारी थी गोली
जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके बारे में बताया जा रहा है कि सीपीडब्ल्यूडी की ओर से कुछ महीने पहले एक टेंडर निकाला गया था. उस टेंडर में भाग लेने वाले ठेकेदारों को इन लोगों ने व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज कर धमकी दिया था. इन लोगों ने कहा था कि टेंडर छोड़ नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. डर से ठेकेदारों ने पटना के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया था. विधायक के फ्लैट से पकड़े गए लोगों में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने रांची में भी रंगदारी नहीं देने पर एक ठेकेदार को गोली मार दिया था. हालांकि वो ठेकेदार इलाज के दौरान ठीक हो गया. ठेकेदारों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी.