PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है। पटना में दिन में ही अंधेरा छा गया है। अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया था। पटना में दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।
पटना में तेज बारिश शुरू हो गयी है। आसमान में काले-काले बादल छा गए हैं। जिससे लोगों को उमर भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं लोगों से अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगड़िया, मुंगेर, समस्तीपुर, औरंगाबाद, रोहतास आदि जिलों में बारिश की प्रबल संभावना जतायी थी। इन जिलों मे मेघ गर्जन और वज्रपात के खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है।