पटना में बदला मौसम का मिजाज, मानसून की पहली बारिश शुरू

पटना में बदला मौसम का मिजाज, मानसून की पहली बारिश शुरू

PATNA: राजधानी पटना में अचानक मौसम का मिजाज बदला है। मानसून की पहली बारिश से  भीषण गर्मी से जुझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। तेज गरज के साथ पटना में झमाझम बारिश हो रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 


पटना, गया, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बांका, जमुई, लखीसराय,मुंगेर, शेखपुरा, भोजपुर, नालंदा और नवादा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हल्की वर्षा के साथ तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। 


मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। लोगों को सुरक्षित स्थान में शरण लेने की बात कही है। पेड़ के नीचे ना जाने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है। किसानों को अपने खेत में ना जाने और मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करने की बात कही गयी है।