PATNA : राजधानी पटना में बढ़ते अपराध और कारोबारियों की लगातार हो रही हत्या के खिलाफ पटना सिटी में स्थानीय दुकानदारों ने आज अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा। प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर दुकानों को बंद कराया और परिचालन को बाधित कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
परिचालन बाधित होने के कारण अशोक राजपथ से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि सरकार और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे किसी की भी हत्या कर आराम से निकल जाते हैं, खासकर बेखौफ अपराधी कारोबारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। पटना सिटी में अपराधी लगातार व्यवसायियों की हत्या कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, बावजूद पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
बताते चलें कि हाल के दिनों में राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। पटना सिटी में एक के बाद एक कारोबारियों की हत्या की जा रही है। अपराधी अबतक कई कारोबारियों को अपना निशाना बना चुके हैं। पटना सिटी में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से व्यवसायी वर्ग में पुलिस और सरकार के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।