पटना में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में आंधी–तूफान का अलर्ट

पटना में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में आंधी–तूफान का अलर्ट

PATNA : राजधानी पटना में आज सुबह–सवेरे मौसम ने करवट ली है। पटना में धूल भरी आंधी के साथ काले बादल छा गए हैं। मौसम विभाग में पटना के साथ-साथ कई जिलों में आंधी तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए बारिश के साथ साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना जताई गई है। 


इसके अलावे मौसम विभाग में कई अन्य जिलों के लिए पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। आज 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, नवादा और रोहतास जिले शामिल हैं। उत्तर बिहार के कुछ दिनों के लिए 8 अप्रैल तक आंधी–पानी और वज्रपात का अलर्ट है, जिनमें चंपारण के साथ-साथ शिवहर, मधुबनी और सीतामढ़ी जैसे जिले शामिल हैं। 


मौसम विभाग के मुताबिक पटना के साथ-साथ अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान में इसके साथ गिरावट जारी रहेगी। मई महीने में मौसम विभाग में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है और मई महीने में बिहार के अंदर कालबैसाखी की सक्रियता देखने को मिलेगी। इस कारण आंधी तूफान ज्यादा आएगा।