पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता

पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दानापुर से आ रही है, जहां मनेर संगम के पास बड़ा हादसा हुआ है। नदी संगम के पास एक नाव डूब गई है। तेज हवा के कारण बालू लदी नाव नदी में डूब गई। इस घटना के बाद कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।



घटना से जुड़ी जो जानकारी फर्स्ट बिहार को मिली है, उसके मुताबिक़ मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट पर अवैध बालू लोडिंग कर पहलेजा घाट जा रही थी। अचानक तेज़ हवा के कारण एक नाव गोता खाकर गंगा में डूब गयी। बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग गंगा में डूब गए। फिलहाल ये सभी लोग लापता हैं। किसी भी नाविक कब तक अता पता नहीं चल सका है। सूत्रों का कहना है कि नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की है।



बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें 6 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं, 9 लोग अब भी लापता हैं।