पटना में अवैध रूप से बने मकानों पर चलेगा बुलडोजर, इन इलाकों में ध्वस्त किए जाएंगे मकान

पटना में अवैध रूप से बने मकानों पर चलेगा बुलडोजर, इन इलाकों में ध्वस्त किए जाएंगे मकान

PATNA: बिहार में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पटना के राजीवनगर में आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 70 मकानों पर जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है। जल्द ही इन मकानों को ध्वस्त कर वहां जजो के लिए आवास बनाया जाएगा।


सदर अंचलाधिकारी के मुताबिक राजीव नगर स्थित 90 फीट सड़क के दोनों ओर बनाए गए मकानों का अधिग्रहण होगा। कर्पूरी भवन के पीछे दोनों तरफ के मकानों का अधिग्रहण कर वहां जजों के लिए आवास का निर्माण किया जाना है। इस इलाके में रजिस्ट्री कार्यालय के लिए भी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन के इस फैसले के बाद स्थानीय लोग गोलबंद होने लगे हैं।


सदर अंचलाधिकारी द्वारा भेजे गए नोटिस के मुताबिक खेसरा संख्या 2590, 2591, 2589, 2588, 2587, 2586, 2606, 2605, 2422, 2610, 2614, 2618, 2617, 2620, 2619, 2613, 2612, 2603, 2602, 2601, 2600, 2599, 2598 में पड़ने वाले मकान, बाउंड्री, झोपड़ी आदि को तोड़ा जाएगा। इन लोगों को 23 मई को अंचल कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।