1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Feb 2024 01:57:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां दो पुलिस जिप्सी की आपस में भिड़त हो गई है। इस घटना में ओएसडी और डीएसपी जख्मी है। वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोट लगी है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। यह घटना पटना के पुनाइचाक स्थित अटल पथ की है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के पंप हाउस अटल पथ ओवर ब्रिज के पास का है। जहां रॉन्ग साइड वैशाली विदुपुर थाना की पुलिस जिप सामने से आ रही एक अन्य प्रशासनिक स्कॉर्पियो कार से जा टकराई है। जिसमें दोनों गाडियों को काफी क्षति ग्रस्त हुआ है। फिलहाल इस घटना की जानकारी यातायात पुलिस और स्थानीय थाना एसके पुरी को दी गई है।
वहीं, घटना की सुचना के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और गाड़ियों को अटल पथ के बीच सड़क से हटकर साइट कर दिया गया है। घटना में ओएसडी डीएसपी के घायल होने और ड्राइवर किशोर को हल्की चोट आने की सूचना है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।