पटना में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को घर से खींचकर मारी गोली

पटना में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को घर से खींचकर मारी गोली

PATNA : राजधानी पटना में अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना इलाके के दुल्ली घाट मोहल्ले की है. 

जहां अपराधियों ने मंगलवार की देर रात घर में घुसकर पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शिव शंकर ठाकुर की पिटाई की और फिर इसके बाद घर से बाहर खींच कर गोली मार दी. बताया जाता है कि गूंगी युवती के साथ हुए अभद्र व्यवहार में इस घटना को अंजाम दिया गया है. 

 गोली मारने के बाद अपराधियों ने घायल शख्स को बाइक पर बैठया और फिर गंगा घाट की तरफ ले जाने लगे. लेकिन मौके पर जुटी भीड़ को देखकर अपराधियों का मनोबल टूट गया और वे उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद घायल शिव शंकर को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवती के साथ अभद्र व्यवहार के विवाद से जुड़ा हुआ मामला सामने आ रहा है जिसकी छानबीन की जा रही है.


बाइट:-