पटना में बड़ी वारदात, अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

पटना में बड़ी वारदात, अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

PATNA :  राजधानी में आये दिन तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक मिठाई दुकानदार को गोली मार दी है. पटना पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.


वारदात पटना के अगमकुआं थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने भूतनाथ एरिया में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बुधवार देर शाम को अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज चल रही है.इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है. उसकी पहचान समीर सिंह के रूप में की गई है. वह पेशे से एक मिठाई दुकानदार है.


घटना के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची अगमकुआं थाना की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे हैं. पुलिस उसकी तलाशी में जुटी हुई है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जायेगा.