1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Apr 2022 06:37:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय ज्वेलरी कनेक्ट का आज समापन हो गया। तीन दिनों तक चले इस ज्वेलरी कनेक्ट में देश विदेश से आए आभूषण निर्माताओं ने भाग लिया। इसे देखने के लिए काफी लोग पहुंचे। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बी2बी ज्वेलरी कनेक्ट का 24 अप्रैल को शुभारंभ किया था। तीन दिवसीय इस ज्वेलरी कनेक्ट में काफी संख्या में लोग पहुंचे।
ज्वेलरी कनेक्ट के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान शामिल हुए। इस अवसर पर बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व सदस्य अरविंद कुमार सिंह, छोटू सिंह, अशोक वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बता दें कि तीन दिवसीय ज्वेलरी कनेक्ट के उद्घाटन के मौके पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा था कि बिहार में उद्योग तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए सरकार हर सेक्टर की पूरी मदद के लिए तैयार है। बिहार में आभूषण निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अगर इस सेक्टर से जुड़े कारोबारी ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग पार्क की जरूरत महसूस करेंगे, तो सरकार इसके लिए तैयार है।
ज्ञान भवन में आयोजित ज्वेलरी कनेक्ट में मुंबई, दिल्ली, राजकोट, अमृतसर, कटक, कोयंबटूर समेत देश भर के कई शहरों से करीब सौ के आस पास आभूषण निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की और अपने बेहतरीन उत्पाद लोगों के सामने रखे।