बिहार चुनाव : पटना में वीआईपी वोटर्स करेंगे मतदान, नीतीश से लेकर तेजस्वी तक डालेंगे वोट

बिहार चुनाव : पटना में वीआईपी वोटर्स करेंगे मतदान, नीतीश से लेकर तेजस्वी तक डालेंगे वोट

PATNA : दूसरे चरण की वोटिंग में पटना जिले की बाकी बची सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है। पटना में आज वीआईपी वोटर्स का मूवमेंट भी देखने को मिलेगा। राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत बड़ी तादाद में वीआईपी वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 


पटना के राजभवन स्थित मतदान केंद्र पर राज्यपाल फागू चौहान के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मतदान करेंगे। नीतीश कुमार पहले बख्तियारपुर विधानसभा सीट के वोटर थे लेकिन बीते चुनाव से वह पटना के मतदाता बन चुके हैं। नीतीश कुमार के अलावे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी पटना में मतदान करेंगे। सुशील कुमार मोदी राजेंद्र नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लालू परिवार के तमाम सदस्यों का नाम इसी बूथ पर मतदाता सूची में है पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी यही वोट डालेंगे। 


बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव जमाल रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल में अपना वोट डालेंगे जबकि जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी बुद्धा कॉलोनी स्थित संत पॉल प्राइमरी स्कूल के बूथ संख्या 49 पर मतदान करेंगे। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा किदवईपुरी स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे इसके अलावे पटना में अन्य वीआईपी की तरफ से भी मतदान किया जाएगा।