पटना में 9.60 लाख की लूट, अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया शिकार

पटना में 9.60 लाख की लूट, अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया शिकार

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप कर्मी से 9 लाख 60 हजार रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके का है. जहां पुरानी बाईपास इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के पास की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप कर्मी से 9 लाख 60 हजार रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.


लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज को प्राप्त कर लिया है. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सिटी एसपी मौके पर पहुंचे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.