PATNA : बिहार में शराबियों पर नकेल कसी जा रही है। एक बार शराब पीने वाले शराबियों के घर पर पोस्टर चिपका कर उन्हें चेतावनी दी जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम लगातार पटना के ग्रामीण इलाकों में घूमकर लोगों को चेता रही है। मसौढ़ी में अब तक 43 शराबी ऐसे हैं, जिन्हें जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया है। लेकिन उनके घर पर पोस्टर चिपकाकर उन्हें चेतावनी दी गई है।
मसौढ़ी में मद्य निषेध की धारा 37 के तहत 43 शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है। पोस्टर में शराबी का नाम के साथ-साथ उसके पिता का भी नाम लिखा हुआ है। इसके अलावा इसमें जुर्माने की राशि का भी ज़िक्र है। मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो यहां 4000 से ज्यादा शराबी ऐसे हैं, जिनकी दूसरी बार शराब पीने की शिकायत मिली थी। इसके बाद उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया था।
सहायक उत्पाद आयुक्त संजय चौधरी ने बताया कि शराबियों को चेतावनी देने के मकसद से पोस्टर चिपकाने का काम हो रहा है। सभी थाना क्षेत्र को निर्देश दिया गया है कि वे सरकारी रिकॉर्ड देखें कि कितने शराबियों ने पहली बार शराब पिया है, जो जुर्माना देकर छोड़े गए हैं। एक्साइज इंस्पेक्टर वैसे तमाम लोगों के घर के बाहर पोस्टर चिपका रहे हैं। 43 शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है। ये लोग अगर दूसरी बार भी शराब पीते पकड़े जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।