पटना : बालू लोडेड ट्रैक्टर हादसे का शिकार, तीन लोगों की गई जान

पटना : बालू लोडेड ट्रैक्टर हादसे का शिकार, तीन लोगों की गई जान

PATNA : पटना में बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना पटना के पालीगंज इलाके की है जहां ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसा बीती रात उस वक्त हुआ जब ट्रॉली में रखे बालू के ऊपर तीनों मजदूर सोए हुए थे। 


घटना को लेकर अलग-अलग तरीके की बात सुनने में आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बालू पर सोए मजदूरों को ट्रैक्टर ड्राइवर ने बालू डंप करने के साथ ही गड्ढे में गिरा दिया। जिसमें दबने से तीनों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के मुताबिक ट्रैक्टर बैक करने के दौरान ट्रॉली गढ्ढे में पलट गई और इसके कारण हादसा हुआ।


घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और तीनों मजदूरों का शव निकाला गया है। बालू के नीचे दबने से तीनों मजदूरों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान पालीगंज थाना इलाके के अँकुरी गांव के रहने वाले दीपक कुमार, सुबोध कुमार और नैतिक कुमार के तौर पर हुई है। इन सबकी उम्र 18 से 20 साल के आसपास है।