पटना में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, भीषण हादसे में गई तीनों की जान

पटना में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, भीषण हादसे में गई तीनों की जान

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां बेली रपड में हुए भीषण हादसे में तीनों बच्चों की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य में एक बड़ी लापरवाही के कारण ही मासूम बच्चों की मौत हुई है. प्रशासन इस मामले की छानबीन में जुटा हुआ है.


घटना राजधानी के बेली रोड इलाके की है. जहां लोहिया पथ चक्र के निर्माण के दौरान यह घटना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पुल निर्माण के दौरान स्लैब को चढ़ाया जा रहा था. बीपीएससी दफ्तर के बाहर चल रही हाइड्रोलिक मशीन फट जाने से पुल की स्लैब गिर गई. इस दौरान स्लैब गिरने से उसके नीचे 3 बच्चे दब गए. जिसके कारण तीन बच्चों की मौत हो गई.


मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइड्रोलिक मशीन स्लैब को हटाया जा रहा रहा था. जैसे ही स्लैब नीचे गिरा तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. हादसे में बच्चों की मौत के बाद परिजन हंगामा कर रहे हैं. घटना स्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं. नाराज परिजनों को पुलिसवाले समझाने में लगे हुए हैं.


पटना एएसपी उपेंद्र शर्मा ने तीनों बच्चों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जख्मी तीनों बच्चों की मौत हो गई है. प्रशासनिक टीम फिलहाल घटना की छानबीन कर रही है. इस घटना में जिसकी भी लापरवाही होगी, मामले की छानबीन कर उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.