1st Bihar Published by: Updated Sun, 30 Oct 2022 09:43:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में छठ पूजा के धूमधाम के बीच डीएम ने 27 मजिस्ट्रेट के खिलाफ एक्शन लिया है। छठ घाटों से अनुपस्थित पाए जाने के बाद इन सभी मजिस्ट्रेट की सैलरी रोक दी गई है। साथ ही डीएम ने इन्हे शो कॉज नोटिस भेजा है। जवाब आते ही डीएम इनपर कार्रवाई शुरू करेंगे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि छठ महापर्व 2022 (Chhath Puja 2022) के सफल आयोजन के लिए लगभग 599 दंडाधिकारियों को अलग-अलग घाटों पर लगाया गया है। प्रतिनियुक्त के बाद इन्हे अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। इनकी उपस्थिति की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसमें 27 मजिस्ट्रेट छठ घाटों से अनुपस्थित पाए गए हैं।
