1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 07:47:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: सोना कारोबारी के पास से पुलिस ने 18 किलो से अधिक सोना बरामद किया है. बरामद सोने की कीमत 8. 42 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. जीआरपी ने यह कार्रवाई पटना जंक्शन पर की है.

बताया जा रहा है कि सोना कारोबारी ट्रेन से उतर कर जा रहा था. इस दौरान ही जीआरपी ने एक नंबर प्लेटफार्म के गेट पर सोना कारोबारी को रोका. कारोबारी के पास से 18 किलो 390 ग्राम, 680 मिलीग्राम सोने के जेवरात बरामद किए. साथ ही 2 लाख 30 हजार 230 नगद भी जब्त की.
पटना का है कारोबारी
जिस कारोबारी के पास से सोना बरामद हुआ है वह पटना का रहने वाला है. सभी सोना उसका ही है. कारोबारी का नाम मिथिलेश कुमार है. वह बाकरगंज में एमके गोल्ड नाम से ज्वेलरी का दुकान है. इसके बारे में रेल डीएसपी बताया कि आयकर विभाग, जीएसटी की टीम भी जांच में जुटी है. पुलिस रविवार को कई ज्वेलरों से पूछताछ करेगी. आयकर की टीम ने देर रात मिथिलेश के ज्वेलरी शॉप पर छापेमारी की और वहां से भी एक किलो सोना जब्त किया. फिलहाल आयकर विभाग की टीम भी जांच में जुटी है.