पटना में 11वीं के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मोबाइल जब्त कर जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 07:57:12 AM IST

 पटना में 11वीं के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मोबाइल जब्त कर जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

PATNA : पटना में अकेले रहकर पढ़ाई कर रहे 11वीं के एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला राजा बाजार के ब्रह्मस्थानी गली है. जहां नालंदा के अंबा गांव के रहने वाले एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. 

सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान के इकलौते बेटे की सुसाइड के खबर के बाद गांव में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि नालंदा के रहने वाले राजीव रंजन का एकलौता पुत्र हर्ष 11वीं की पढ़ाई करने पटना आया था. वह पाया नंबर 80 के पास किराये के मकान में रहने लगा. 

शनिवार की शाम उसका दोस्त उससे मिलने पहुंचा. पर जब हर्ष ने आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि हर्ष फंदे से झूल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात हर्ष से बात हुई थी. वहीं दोस्त ने बताया कि वह किसी बात को लेकर परेशान रहता था. पुलिस ने शुभम का मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है.