1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Jun 2023 06:40:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना नगर निगम के वार्ड 58 पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं। पटना मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी वार्ड 58 की पार्षद बन गई हैं। अब सास-बहू दोनों मिलकर पटना के विकास के लिए काम करेगी। श्वेता कुमारी ने पूजा को 1603 वोटों से हरा दिया है। उन्हें 6103 मत मिले थे जबकि पूजा को 4500 वोट ही हासिल हो पाई।
वार्ड 58 का पार्षद बनने के बाद श्वेता ने मीडिया से बातचीत की कहा कि वार्ड 58 की जनता का आशीर्वाद है जो मुझे मिला है। अब हम जनता के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का काम करेंगे। जो भी काम इस वार्ड में अधूरा रह गया है उसे हम सास-बहू मिलकर पूरा करेंगे और पटना के विकास की रफ्तार को और तेज करेंगे।