पटना में बढ़ेगा ऑटो का किराया, प्रति स्टॉप दो रुपये महंगा होगा सफर...

पटना में बढ़ेगा ऑटो का किराया, प्रति स्टॉप दो रुपये महंगा होगा सफर...

PATNA: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव सार्वजनिक परिवहन पर पड़ता हुआ दिख रहा है। वहीं आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। अब पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल, अगले हफ्ते से प्रति स्टॉप दो रुपये ऑटो से सफर महंगा हो जायेगा। इसके अलावा रिजर्व ऑटो का रेंट भी 15 से 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा। 


कल यानी मंगलवार को बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ एक्टू की चितकोहरा बाजार सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि ऑटो का किराया बढ़ा दिया जाएगा। यह बैठक संघ के महासचिव मुर्तजा अली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उन लोगों ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए उसके अनुरूप ऑटो किराया के दर बढ़ाने की मांग की है। 


इस बैठक में यह भी कहा गया कि अगर एक हफ्ते के अंदर आरटीए ने ऐसा नहीं किया गया तो अगले सप्ताह से ऑटो वे लोग खुद से ऑटो के रेंट में वृद्धि कर देंगे। यह पटना के हर रूट में प्रति स्टॉपेज दो रुपये की सामान्य दर से होगा, जबकि रिजर्व ऑटो के किराया दर में 15 से 20 फीसदी के बीच बढ़ोतरी करने पर ऑटो चालकों ने फैसला किया है। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन-बिहार के महासचिव राज कुमार झा की मानें तो वो किराए में 30 फीसदी बढ़ोतरी की मांग को लेकर परिवहन आयुक्त के पास जाएंगे। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि यदि परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति उनके प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गई तो भी वे किराया बढ़ा देंगे।