महावीर मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5 से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा, ये है मंदिर का गाइडलाइन

महावीर मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5 से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा, ये है मंदिर का गाइडलाइन

PATNA: लॉकडाउन के बाद महावीर मंदिर खुल गया है. अब श्रद्धालु मंदिर में सुबह के 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक भगवान का दर्शन कर सकते हैं. मंदिर खुलने के बाद भक्तों में खुशी दिखी. मंगलवार को शाम तक दो लाख से अधिक के 800 किलो नैवेद्मम की बिक्री हो चुकी थी. मंदिर खुलने के बाद भक्त की भीड़ दिखी. 

ये हैं मंदिर का गाइडलाइन

मंदिर तो खुल गया है. लेकिन जो भी भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे उनको लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. मंदिर के गेट पर थर्मल चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश होगा. गेट पर ही हाथ को सैनिटाइज करना होगा. इसके अलावे मास्क को अनिवार्य हैं. अगर कोई भक्त बिना मास्क के जाते हैं तो उनकी अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.



 
 प्रसाद का नहीं खुलेगा डब्बा

महावीर मंदिर में जो भी प्रसाद का डब्बा के खोला नहीं जाएगा. पहले प्रसाद को निकालकर कुछ भगवना पर चढ़ाया जाता था. लेकिन अब पैक प्रसाद का डब्बा ही चढ़ेगा और फिर भक्तों को दे दिया जाएगा. इसके अलावे मंदिर परिसर में खाने पीने पर रोक लगा दिया गया है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण करीब दो माह से महावीर मंदिर बंद था. जिसके कारण भक्त भगवान का दर्शन नहीं कर पा रहे थे. जब मंदिर खुला तो भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.