PATNA: बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज देने और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के तरफ से विधानसभा मार्च का आयोजन किया था। बीजेपी के कार्यकर्ता गांधी मैदान से पैदल प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के तरफ जा रहे थे तभी डाकबंगला चौराहे के पास पुलिस ने इनलोगों को रोक दिया और फिर जमकर लाठियां बरसाई गई। इस दौरान पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऊपर लाठियां बरसाईं।
सिग्रीवाल बार बार कहते रहे कि वे सांसद है लेकिन पुलिस उनपर लाठी बरसाती रही। अब इस मामले के जांच का आदेश पटना डीएम ने दिया है। इसके लिए SDM और सिटी एसपी की दो सदस्यीय टीम बनायी गयी है। जो इस मामले की जांच करेगी। पटना डीएम ने 24 घंटे के भीतर अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जहानाबाद बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान हो गयी। बीजेपी नेता ने दावा किया कि सिर में चोट लगने के कारण पीएमसीएच में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे बीजेपी परिवार में शोक का माहौल है। बीजेपी की तरफ से मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये की मदद दी गयी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बात की घोषणा की है। इस घटना के बाद पूरे बीजेपी परिवार में शोक का माहौल है।