PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के मरीन ड्राइव के तीसरे फेज का लोकार्पण करेंगे। सीएम नीतीश के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर जेपी गंगा पथ का निर्माण होना है। मरीन ड्राइव का गायघाट से लेकर कंगन घाट तक विस्तार किया गया है।
दरअसल, मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर पटना के मरीन ड्राइव को विकसित किया जा रहा है। साल 2022 में सीएम नीतीश कुमार ने पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक मरीन ड्राइव का लोकार्पण किया था जबकि दूसरे चरण में एक साल बाद 2023 में पीएमसीएच से गायघाट तक इसका विस्तार किया गया था और अब गायघाट से कंगन घाट तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
गंगा नदी के किनारे विकसित किए गए मरीन ड्राइव पथ में दीघा से गायघाट तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन हो रहा है। तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक जोड़ लिया जाए तो अब दीघा से कंगन घाट के बीच करीब 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ बनकर तैयार हो गया है, जिसका सीएम नीतीश कुमार आज लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के बाद सोनपुर और हाजीपुर की तरफ से आने वाले लोग अब दीघा की तरफ से आसानी से पटना सिटी तक जा सकेंगे।