PATNA : पटना की सड़क पर थोड़ा संभल कर निकले आज से। नये नियमों को समझ ले तो बेहतर होगा, क्योंकि आज से ट्रैफिक चालान रुल में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पटना के साथ-साथ आज से बिहार के सभी जिलों में हैंडहेल्ड डिवाइस से ई-चालान काटे जाएंगे। सबसे बड़ी बात कि बार-बार ट्रैफिक रुल तोड़ने पर आपका लाइसेंस कैंसिल भी किया जा सकता है।
सरकार के नये फैसले के मुताबिक आज से सभी जिलों में मैनुअली चालान की रसीद अब नहीं कटेगी। अब केवल पुलिस को ही मैनुअली चालान काटने का अधिकार होगा। जिले के परिवहन अधिकारियों को ऑन स्पॉट हैंडहेल्ड डिवाइस से ई-चालान काटना होगा। हैंडहेल्ड डिवाइस से ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड सिस्टम में दर्ज हो जायेगा। साथ ही बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले व्यक्ति की लाइसेंस रद्द भी की जा सकती है।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक, हैंडहेल्ड डिवाइस से चालान काटना आसान हो गया है। ई-चालान में जुर्माना लेने का कारण भी दर्ज होगा, इससे बार-बार ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को पहचानना भी आसान होगा। इसके बाद लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं आज से डेबिट, क्रेडिट कार्ड के अलावे पेटीएम से भी फाइन की राशि को अदा की जा सकती है।