पटना की दवा दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Dec 2022 06:42:02 AM IST

पटना की दवा दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

PATNA: खबर राजधानी पटना से है, जहां दवा के एक दुकान में भीषण आग लग गई। मामला पटना के गोविंद मित्रा रोड का है। ये आग इतनी भीषण थी कि इसके कारण इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफ़ी देर तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही। 



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक  आग अजंता फार्मा नाम के एक दुकान में लगी थी। जिस दौरान ये घटना घटी उस वक्त दुकान बंद थी। यही वजह है कि आग बुझाने में काफ़ी परेशानी हुई। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।




फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। हालांकि फिलहाल इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। इस घटना में लाखों की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।