पटना के थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, परिजनों ने दर्ज कराया था लापता का केस

पटना के थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, परिजनों ने दर्ज कराया था लापता का केस

PATNA : राजधानी पटना से लॉक डाउन के पीछे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। घर से भागे एक प्रेमी युगल को बरामद करने के बाद पटना पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करा दी है। प्रेमी युगल की शादी उन दोनों की रजामंदी से कराई गई है। मामला दानापुर थाने का है यहां एक प्रेमी युगल की शादी थाने में कराई गई है। 


थाने में शादी होने के बाद भी दोनों दानापुर निबंधन कार्यालय पहुंचे और शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया है। जानकारी के मुताबिक सिपारा पकड़ी के रहने वाले राजेश्वर प्रसाद और उसी जगह की रहने वाली नेहा सोनी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नेहा दानापुर के भट्ठा रोड स्थित अपने मामा के घर आई हुई थी और वहीं से 21 मई को फरार हो गई। इसके बाद परिजनों ने दानापुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। मामले की छानबीन कर रही दानापुर पुलिस को सूचना मिली कि नेहा अपने प्रेमी के साथ खगोल के जयराम बाजार में रह रही है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और दोनों को बरामद कर लिया। 


पुलिस की पकड़ में आने के बाद प्रेमी जोड़े ने कहा कि वह एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं और मोहब्बत करते हैं। दोनों बालिग थे लिहाजा पुलिस ने इन दोनों के परिवारों को जानकारी देते हुए दानापुर थाने में ही शादी करा दी और बाद में शादी का रजिस्ट्रेशन भी हो गया। लॉकडाउन के दौरान थाने में हुई इस शादी की चर्चा अब चारों तरफ हो रही है। प्रेमी जोड़े के लिए पटना पुलिस किसी भगवान से कम नहीं क्योंकि इन्हें एक-दूसरे का प्यार मिल गया है।