सड़क पर उतर गए शाह और तेजस्वी, बिहार चुनाव को लेकर आमने-सामने की टक्कर

सड़क पर उतर गए शाह और तेजस्वी, बिहार चुनाव को लेकर आमने-सामने की टक्कर

PATNA : बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना की सड़क पर उतर आए हैं. जी हां बिहार में चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि तेजस्वी और शाह के पोस्टरों से राजधानी पट गई है. 7 जून को अमित शाह बीजेपी की तरफ से वर्चुअल रैली करने वाले हैं तो वहीं तेजस्वी यादव गरीब अधिकार दिवस मना रहे हैं. अब दोनों दलों की तरफ से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं.

लॉकडाउन के बाद पहली बार बिहार में यह पोस्टर बाहर देखने को मिल रहा है. राजधानी के हड़ताली मोड़ से लेकर बेली रोड वीरचंद पटेल पथ तमाम इलाकों में बीजेपी और आरजेडी की तरफ से पोस्टर बैनर लगाए गए हैं. एक तरफ अमित शाह की बिहार जनसंवाद रैली के पोस्टर हैं तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के गरीब अधिकार दिवस की शुक्रवार की सुबह जिस तरह दोनों खेमों में अपने अपने नेताओं के पोस्टर लगाए हैं. उसके बाद यह तय हो गया है कि आने वाले दिनों में बिहार के अंदर चुनावी वार और पलटवार और तेज होगा.


7 जून की शाम 4:00 बजे से अमित शाह बिहार जनसंवाद रैली को यूट्यूब फेसबुक और तमाम लोकल चैनल सहित भाजपा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संबोधित करेंगे. जबकि तेजस्वी यादव की तरफ से गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने गरीब अधिकार दिवस पर अपने पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सुबह के गरीबों मजदूरों से थाली और खाली बर्तन बजाने का आह्वान किया है.