पटना के पूर्व और वर्तमान DSP के खिलाफ वारंट, जानिए क्या है मामला

पटना के पूर्व और वर्तमान DSP के खिलाफ वारंट, जानिए क्या है मामला

PATNA : पटना की विशेष शाखा में तैनात डीएसपी सुजीत चौधरी और पूर्व डीएसपी हरेंद्र कुमार की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। दोनों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है। इनपर अदालती आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगा था। इसको लेकर अपर जिला जज 16 सुनील कुमार सिंह की अदालत ने डीएसपी सुजीत चौधरी के साथ-साथ पूर्व डीएसपी हरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।




मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ नटवार की कमला देवी ने दामाद की हत्या की प्राथमिकी 20 अक्टूबर 2006 को स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी। मामला केस के अनुसंधानकर्ता रहे नटवार थाने के तत्कालीन दारोगा सुजीत चौधरी (वर्तमान डीएसपी, पटना विशेष शाखा) व सेवानिवृत्त डीएसपी सीवान जिले के नौतन निवासी हरेन्द्र कुमार की गवाही के लिए लंबित पड़ा है। 




कोर्ट ने दोनों पुलिस अधिकारियों से कई बार पत्राचार किया। एसपी के माध्यम से पत्र भी भेजा। लेकिन, वे गवाही करने अदालत में नहीं आए। न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी को वारंट का तामिला कराने का आदेश दिया है।