PATNA : बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में अब ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज हो पाएगा। सरकार ने पीएमसीएच की 75 फ़ीसदी बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज कराने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद पीएमसीएच में अब तकरीबन 1200 कोरोना मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा।
पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पताल प्रशासन को दिया है। इसके लिए उन्होंने पीएमसीएच प्रशासन को आवश्यक की तैयारी करने को कहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के दौरान पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को प्रत्यय अमृत ने बेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है। फिलहाल पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड ही मौजूद हैं। पीएमसीएच इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
पीएमसीएच में फिलहाल कुल बेड की क्षमता 1750 है। 75 फ़ीसदी आरक्षित होने के बाद लगभग 1200 कोरोना मरीजों को मिल पाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिशा निर्देश मिलने के बाद पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ बी पी चौधरी ने शनिवार की शाम तैयारियों का जायजा भी लिया। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में है सरकार को यह समझ में नहीं आ रहा कि वैकल्पिक बेड का इंतजाम कहां किया जाए। इसीलिए पहले आईजीआईएमएस को कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाने का फैसला किया गया और अब पीएमसीएच में 75 फ़ीसदी बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज करने का फैसला किया गया है।