पटना के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

पटना के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के कोशिश में जुटी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड की है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची हैं।


बताया जा रहा है कि हर रोज की तरह सोमवार को भी नवाब बहादुर रोड स्थित पेंट का डब्बा बनाने वाली प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और इससे निकली छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। अगलगी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की छोटी-बड़ी गाड़ियों समेत आधा दर्जन यूनिट मौके पर पहुंच गई। दमकल की 6 गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। अगलगी की इस घटना में कई लाख रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।