पटना के पारस अस्पताल में अब हर दिन मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध, मरीजों को मिलेगा लाभ

पटना के पारस अस्पताल में अब हर दिन मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध, मरीजों को मिलेगा लाभ

PATNA: राजधानी पटना स्थित पारस HMRI अस्पताल में सोमवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ हो गया। जांच शिविर का उद्घाटन पारस HMRI अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जॉन मुखोपाध्याय ने किया। यह शिविर राजाबाजार स्थित पारस HMRI अस्पताल और फुलवारीशरीफ के हारून नगर स्थित सिटी अस्पताल के ओपीडी में शुरू किया गया है।मंगलवार को दूसरे दिन महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य जांच की गई। दो दिनों के भीतर लगभग दो सौ लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस शिविर में मरीजों का बीपी, ऑक्सीजन सेचुरेशन, शुगर, ईसीजी और एक्स-रे जांच की गयी। 


इस शिविर की जानकारी देते हुए पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना के यूनिट हेड पीडी गुप्ता ने बताया कि पारस अस्पताल अपनी ज़िम्मेदारी समझता है कि राज्य के हर वर्ग को उचित इलाज मिले। जिसके तहत इस हेल्थ कैम्प की शुरुआत की गई है, जो की सप्ताह में 6 दिन चलेगा। पारस अस्पताल एक बेहतरीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है, जहां एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञ उपलब्ध रहते हैं। इस कैंप में बिहार के विशेष वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य जांच निःशुल्क किया जाएगा, जिसमें महिलाएं, बच्चे, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, नगर निगम कर्मी,  प्रधानाचार्य, स्कूल शिक्षक, बैंक कर्मी, पत्रकार, पुलिस आदि की जांच हमारे अस्पताल के डॉक्टर करेंगे।


पारस एचएमआरआई अस्पताल ने शिविर में जांच के लिए अपॉइंटमेंट और जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।हेल्पलाइन नंबर 8750695069 पर मिस्ड कॉल करके शिविर से जुड़ी सभी तरह की जानकारी ली जा सकती है। यही नहीं, कैम्प में जिन्हें अतिरिक्त जांच की जरूरत होगी उनकी जांच के लिए शुल्क में छूट दी जाएगी। सभी वर्ग के लिए अलग- अलग दिन निर्धारित किये गये हैं। इस मौके पर पारस अस्पताल के यूनिट हेड पीडी गुप्ता, डॉ. आसिफ रहमान और डॉ. तौसीफ अहमद भी मौजूद रहे।